विश्व सनातन संसद छपरा के सदस्यों द्वारा भटवलीया(कोपा) में संगठन विस्तार हेतु सभा का आयोजन किया गया
जिसमें काफी संख्या में युवा उपस्थित हुए, जिसमें जिलाध्यक्ष विकेश प्रताप सिंह के द्वारा संगठन के उद्देश्य और कार्यशैली के
बारे में बिस्तार से बताया गया, वही जिला उपाध्यक्ष संजीव राठौड़ जी ने युवाओं के बिच संदेश दिया कि हम संगठीत कैसे हो और आपसी भाईचारा बनाये रखें, मौके पर उपस्थित जिला सचिव हरेन्द्र सिंह’ जी संगठन को मजबूत कैसे किया जाये इसपे चर्चा किये, सभा में उपस्थित मांझी प्रखंड अध्यक्ष प्यारे अंगद जी, कौरू-धौरू पंचायत अध्यक्ष धर्मजीत निशांत सिंह, चंदन जी, बरेजा पंचायत अध्यक्ष डी.के पांडेय जी, गोलु शुक्ला जी, रवि प्रकाश जी एवं हमारे सैकड़ों साथी, इस सभा के आयोजन कर्ता विराज भट्ट जी, श्री भट्ट जी एवं उनके साथियों में अपने धर्म के प्रति काफी उर्जा देखने को मिला ।
जिला अध्यक्ष विकेश प्रताप सिंह जी के द्वारा विराज भट्ट जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया जिन्होंने इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया… ।
