विश्व सनातन संसद का जिला स्तरीय बैठक भभुआ में आहूत की गई l विदित हो कि विश्व सनातन संसद ब्यापक स्तर पर धर्म व संस्कृति के रक्षा के लिए व राष्ट्र निर्माण हेतु संगठन का विस्तार करने पर काफी जोर दे रहा है, लोग जग चुके हैं और इस मुहिम में खुलकर आगे आ रहें हैं l विश्व सनातन सांसद का विजन शास्त्र के साथ शस्त्र की भी जानकारी होना जरूरी है इसको लेकर आत्म निर्भर और आत्म सुरक्षा से जुड़ी हुई है अहम मुद्दों पर कार्य कर रहा है. आज कोई भी युवा अपना संस्कार और संस्कृति न भूले
इस पर भी विशेष बल दिया गया.इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रिंस सिंह, उपाध्यक्ष भोला बिंद,महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा पांडे, युवा अध्यक्ष मिथलेश तिवारी , मीडिया प्रभारी डी.के सिंह,जिला मीडिया प्रभारी संतोष चतुर्वेदी,नगर अध्यक्ष भवानी प्रताप शुक्ला,नगर युवा अध्यक्ष निशांत सिंह जैसवाल,जिला युवा महामंत्री अभिषेक पांडे,महुअत पंचायत अध्यक्ष रितेश बाबा,अमरेश सिंह,मनीष सिंह घुड़कन,आदि कार्यकर्ता मवजूद थे।
