PATNA : रोजगार के लिए बिहार से बढ़ते पलायन को रोकने लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। जल्द ही टीसीएस पटना में निवेश करने जा रही है, जिससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। टाटा संस के चेयरमैन एन। चंद्रशेखरन ने शनिवार को केंद्रीय कानून व न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान रविशंकर प्रसाद और चंद्रशेखरन ने भारत के डिजिटल सेक्टर से जुड़े विषयों पर चर्चा की और एक डिजिटल भविष्य के निर्माण के लिए नए पहलों पर चर्चा की। जानकारी अनुसार टाटा कंसलटेंसी सेंटर टीसीएस का पटना में बड़ा केंद्र खुलेगा। इससे प्रदेश खास कर पटना में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ही, साथ में निवेश के लिए बड़ी कंपनियां भी आगे आयेगी।
केंद्रीय आइटी व इलेक्ट्रानिक्स, संचार और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से शनिवार को टीसीएस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान टीसीएस ने पटना में सेंटर खोलने का फैसला लिया।
दोनों के बीच मुलाकात के दौरान भारत के डिजिटल सेक्टर से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर इस मीटिंग की जानकारी दी। उन्होने बताया कि देश की सबसे बड़ी आइटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जल्द ही पटना में अपना एक बड़ा केंद्र शुरू करने जा रही है।
दोनों के बीच मुलाकात के दौरान भारत के डिजिटल सेक्टर से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर इस मीटिंग की जानकारी दी। उन्होने बताया कि देश की सबसे बड़ी आइटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जल्द ही पटना में अपना एक बड़ा केंद्र शुरू करने जा रही है।
टीसीएस का यह केंद्र बिहार में किसी बड़ी बहुराष्ट्रीय आइटी कंपनी द्वारा किया गया पहला बड़ा निवेश होगा। रविशंकर ने यह आशा जतायी कि टीसीएस जैसी बड़ी कंपनी का बिहार में निवेश एक अच्छी शुरुआत है। इससे प्रेरित होकर अन्य आइटी कंपनियां भी बिहार में निवेश करने को आगे आयेंगी। पटना साहिब के लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री रविशंकर जल्द ही टीसीएस के पटना केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह बिहार में निवेश व रोजगार के अवसर पैदा कराने की दिशा में किया गया सफल प्रयास है।
It’s an humble request to Central and state govt. to install industries in Bihar so our brothers and sisters need not go to other state and and face inhumanity act .
Ye aaj se nahi kai saal se sunte aa rahe hai,or agar tcs khul v jaaye to uske employee ki suraksha ki jimmevari kaun lega
Job chiya sir.
Prem shankar